Strike: कल सुबह फिर होगी विद्युत कर्मचारी संगठन नेताओं और ऊर्जा मंत्री की वार्ता, अभी तक नहीं निकला कोई हल 

Strike: कल सुबह फिर होगी विद्युत कर्मचारी संगठन नेताओं और ऊर्जा मंत्री की वार्ता, अभी तक नहीं निकला कोई हल 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। कई जिलों में बिजली जाने से हालात बेहद ख़राब हैं। शनिवार शाम को बिजली कर्मचारियों के संगठन के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके बुलावे पर वार्ता की है। सूत्रों के अनुसार इस वार्ता का फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है। अब इस मामले को लेकर कल सुबह फिर वार्ता का दौर चलेगा। गौरतलब है कि सरकार का प्रयास है कि हड़ताल को समाप्त कराया जाए।  

हालाँकि उत्तर प्रदेश विद्युत संघर्ष समिति के नेताओं ने साफ कर दिया की वह किसी भी कीमत पर 72 घंटे से पहले हड़ताल वापस नहीं लेंगे। साथ ही यह भी कहा कि यदि बिजली कर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई इन 72 घंटों में की जाती है। तो बिजली कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और जेल भरो आन्दोलन पर मजबूर होंगे। 

ये भी पढ़ें -Video: ऊर्जा मंत्री से वार्ता कर रहे हैं बिजली कर्मचारी संगठन के नेता, हड़ताल समाप्त करने का हो रहा प्रयास