बरेली: आफत बनी खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी, कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे राहगीर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते सड़कों पर पड़ी मिट्टी बारिश के बाद आफत बन गई है। राहगीरों के लिए अब यह मिट्टी मुसीबत बन गई है। इस मिट्टी के कारण जगह-जगह कीचड़ हो गई है। लोग इन मार्गों से गुजरते समय अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं वहीं मिट्टी के कारण लोग फिसल कर गिर रहे हैं।

बता दें शहर में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं इन दिनों कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य चलने से कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर चौकी तक रास्ता खुदा पड़ा है। जिस कारण खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी सड़कों पर पड़ी हुई है और बरसात के बाद अब यह कीचड़ में तब्दील हो गई है। यहां से गुजरने वाले राहगीर इस कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां के दुकानदारों ने बताया कि कीचड़ और गड्ढे के कारण दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद कीचड़ में लोग फिसल कर गिर रहे हैं। जिस कारण वह घायल हो रहे हैं। वहीं गहरे गड्ढे में गिर कर बड़ा हादसा भी हो सकता है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: अन्नदाता पर पड़ी कुदरत की मार, बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दी फसल

 

संबंधित समाचार