लखनऊ: जिले में उर्वरक बिक्री की जांच के निर्देश, टीमें गठित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उपलब्ध कराए गए स्टॉक व बिक्री का ई-पॉस से होगा मिलान

अमृत विचार, लखनऊ। रबी के दौरान बेची गई उर्वरकों की जांच कराई जाएगी। शासन के निर्देश पर जिले में प्रशासन ने कमेटी बनाई है और 25 मार्च तक रिपोर्ट मांगी है। गड़बड़ी मिलने पर थोक व फुटकर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में रबी फसलों के लिए डीएपी, यूरिया समेत अन्य उर्वरक उपलब्ध कराई गई थी। जिसकी थोक व फुटकर बिक्री की जांच के निर्देश मिले हैं। इस पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी आठ ब्लॉकों पर अधिकारी नामित कर टीमें बनाई हैं। जो सहकारी समिति, बफर गोदाम, सभी बिक्री केंद्र, थोक व फुटकर विक्रेता सभी की जांच करेंगी। मौके पर उपलब्ध कराए गए स्टॉक का ई-पॉस से बिक्री का मिलान किया जाएगा। जिन किसानों को उर्वरक अधिक बेची गई है या आशंका होने मौके पर जाकर सत्यापन किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करा देंगे। किसी तरह की गड़बड़ी मिली तो संंबंधित पर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: दोबारा सील किया निर्माणाधीन होटल, ध्वस्तीकरण का जारी हुआ था आदेश

 

संबंधित समाचार