अयोध्या पहुंचे इंडियन आइडल फेम ऋषि के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

 रामलला का लिया आशीर्वाद, घर पर मां ने बनाई उनकी फेवरेट तहरी 

अमृत विचार, अयोध्या। अपनी गायिकी से देश-दुनिया में अयोध्या का नाम रोशन करने वाले इंडियन आइडल 13 के प्रतिभागी ऋषि सिंह बुधवार देर शाम रामनगरी पहुंचे। ख्वासपुरा निवासी ऋषि देवकाली बाईपास स्थित एक होटल में ठहरे थे। सुबह उठकर वह सीधे हनुमानगढ़ी में शीश नवाने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया। राम की पैड़ी पर पहुंच मां सरयू की स्तुति भी की। इस दौरान ऋषि ने खुली थार जीप में सवार होकर एक मेगा रोड शो किया और 2 अप्रैल को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए लोगों से वोट की अपील की। जगह-जगह फैंस ने उन्हें रोककर उनके साथ सेल्फी ली और जीत की अग्रिम बधाई दी। दोपहर बाद प्रशंसकों के साथ घर पहुंचे ऋषि को देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। काफी दिनों बाद आए ऋषि के लिए उनकी मां अंजली सिंह ने उनकी फेवरेट तहरी बनाई थी। 
       
इंडियन आइडल 13 में धमाल मचाने वाले ऋषि सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि टॉप 7 में शामिल ऋषि के साथ चैनल के सात क्रू मेंबर भी पहुंचे हैं। रोड शो के दौरान ऋषि के दोस्त प्रफुल्ल शाहू, अविनाश तिवारी और हर्ष गुप्ता आदि ने उन्हें जीत के आने का नारा लगाया। इस दौरान रामलला की शोभायात्रा भी निकाली गई। शाम को सरयू तट पर राम की पैड़ी पर उन्होंने परफॉर्म भी किया। घर पहुंचने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई ऋषि को अपने मोबाइल में कैद करता दिखा। खास तौर पर युवा उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। ऋषि अपने घर के पास स्थित उस गुरुद्वारे में भी सजदा करने गए जहां वह बचपन में सत्संग किया करते थे। यहां पर प्रशंसकों से घिरे ऋषि सिंह ने सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस मौके पर पिता राजेंद्र सिंह गदगद नजर आ रहे थे। मां अंजली सिंह का भी खुशी का ठिकाना नहीं था। 

होमकमिंग शूट भी हुआ 
ख्वासपुरा के एक छोटे से मकान में रहने वाले ऋषि सिंह आज सिंगिंग के एक बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं। पांच वर्ष की उम्र से ही उन्हें गाने का शौक है। इंडियन आइडल में पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहला गाना पहला-पहला प्यार गाया था। इसके बाद के राउंड में उन्होंने केसरिया तेरा इश्क है पिया गाकर मंच पर मौजूद जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया था। अपना होमकमिंग शूट पूरा करने के बाद ऋषि ने रामलला से भी आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: अपहरण व दुराचार आरोपी को 7 साल की जेल और 9 हजार जुर्माना  

संबंधित समाचार