बुलंदशहर: खेतों के बीच बने मकान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, चार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डपोली रोड स्थित खेत के बीच बने एक मकान में शुक्रवार को हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने विस्फोट में चार लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा के पीछे ढकोली रोड पर एक खेत में बने मकान में विस्फोट हुआ है।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई विस्फोट से पक्की ईटों से बना मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। एसएसपी ने बताया कि विस्फोट की सूचना पुलिस को टेलीफोन पर मिली तत्काल ही वह जिला मजिस्ट्रेट चंद्रप्रकाश सिंह के साथ पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम और विस्फोटक निरोधी दस्ते को लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके से गैस के सिलेंडर भी बरामद हुए हैं।

एसएसपी का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल खेत और मकान का स्वामी कौन है, इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। विस्फोट से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया संदेह है कि मकान में कोई केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही थी फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। विस्फोट में मरे चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है चारों शव बुरीतरह से झुलसे हुए हैं और चोट के निशान हैं।

यह भी पढ़ें:-साबरमती जेल में अतीक अहमद बना कैदी नंबर 17052, अब रोजाना करना होगा यह काम

संबंधित समाचार