बरेली: रामगंगा बैराज रिवर फ्रंट होंगे दिल्ली यमुना-कानपुर की तर्ज पर विकसित
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा आज रामगंगा पर रिवर फंट को विकसित करने के लिए सम्भावित भूमि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रामगंगा तट व पीएसी की भूमि के मध्य स्थित रिक्त भूमि पर प्रस्तावित विकास परियोजना का मानचित्र देखकर इस रिवर फ्रंट के विकास को हरित प्रधान करने बोट क्लब व पिकनिक हेतु अन्य विकास कार्य करवाते हुए रिवर फ्रन्ट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही गंगा आरती के लिए भी प्राविधान करने के लिए सुझाव दिया।
मण्डलायुक्त द्वारा बरेली वाले छोर पर रिवर फ्रंट का विकास करने का निर्देश दिया गया। इन दोनों छोर के रिवर फ्रंट दिल्ली यमुना रिवर फ्रन्ट एवं कानपुर गंगा रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्य हेतु प्रधिकरण की टीम व वास्तुविद को इन दोनों रिवर फ्रंट का वहां जा कर स्टडी करने के उपरांत अतिशीघ्र डिजाइन बनाकर दिखाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली, सचिव, विशेष कार्याधिकारी, तहसीलदार (सदर), बरेली एवं सहायक अभियन्तागण, वास्तुविद सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी बढ़ें- बरेली: दबंगों ने गिरा दी घर की दीवार, पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत
