Forest guard exam: कल होगी वन आरक्षी की लिखित परीक्षा, 86 परीक्षा केंद्रों में 28,579 अभ्यर्थी पंजीकृत
हल्द्वानी, अमृत विचार। लोकसेवा आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की जायेगी।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि वन आरक्षी की परीक्षा के लिए 28,579 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 86, इनमें हल्द्वानी में 69 और रामनगर में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुरू होने से समाप्त होने तक सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी।
स दायरे में मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार शस्त्र, लाठी, डंडा लेकर परीक्षा केंद्र के समीप नहीं आएगा। न ही इस दायरे में फोटेस्टेट, फैक्स मशीन चलाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग, पर्चों के वितरण, ड्रोन संचालन वगैरह पर प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें- Bajpur road accident: दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहनों में सवार लोग
