बरेली: ट्रेन के एसी कोच में चार महिला यात्रियों के पर्स चोरी
तीन में बरेली जीआरपी जंक्शन तो एक महिला ने दिल्ली में दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास की दो बोगियों में चार महिला यात्रियों के पर्स और मोबाइल चोरी कर लिए गए। बरेली पहुंचने पर तीन महिला यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की। जबकि एक महिला यात्री ने दिल्ली में यात्रा समाप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।
ये भी पढ़ें - बरेली में 17 अप्रैल से नामांकन, 11 मई को 1332176 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयाेग
ट्रेन संख्या 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस में कोच संख्या ए-2 से शनिवार को सुल्तानगंज से दिल्ली जा रही महिला यात्री प्रिया सिंह ने कंट्रोल को सूचना दी कि उनका पर्स वाराणसी के पास रात में चोरी हो गया। पर्स में मोबाइल, रुपये, बच्चे के लिए दूध एवं अन्य खाद्य पदार्थ रखे थे।
बच्चे को दूध नहीं मिलने की सूचना उसने बरेली जीआरपी को दी तो ट्रेन में बच्चे के लिए दूध एवं उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई लेकिन प्रिया ने दिल्ली में यात्रा समाप्त करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इसी तरह बिहार के जिला भागलपुर के थाना आदमपुर निवासी चाची और भतीजी का भी पर्स चोरी हो गया। महिला यात्री विधुबाला और उनकी चाची ऊषा का पर्स भी वाराणसी के पास शनिवार रात चोरी हो गया था।
पर्स में 14 हजार रुपये और एटीएम कार्ड समेत जरूरी सामान रखा हुआ था। बिहार के भागलपुर के शाहनवाज आलम अपनी पत्नी के साथ कोच संख्या ए-1 में सफर कर रहे थे। उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया। पर्स में आइफोन-11 और ढाई हजार रुपये नगद के साथ कास्मेटिक का सामान रखा हुआ था। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: आरोग्य मेला में भी खांसी और बुखार रोगियों की भरमार
