बहराइच: Recounting में हारे मौजूदा प्रधान, कल जारी होगा परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत शम्भू टिकरी के ग्राम पंचायत चुनाव की पुनर्मतगणना सोमवार को तहसील सभागार में हुई। दोबारा हुए मतगणना में वर्तमान ग्राम प्रधान को हराते हुए दूसरे स्थान के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। एसडीएम के मुताबिक कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को परिणाम जारी किया जायेगा। 

पयागपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शम्भू टिकरी में दो वर्ष पूर्व हुए पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी ने कोर्ट में वाद दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर छह अप्रैल को ग्रामपंचायत शम्भू टिकरी के चुनाव की पुनर्मतगणना होना था, लेकिन छह अप्रैल को दोबारा मतगणना नहीं हो सकी। उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार को उनकी मौजूदगी में पर्यवेक्षक उपजिलाधिकारी नानपारा अजित परेश की निगरानी में तहसील सभागार में पर्यवेक्षक नायाब तहसीलदार सदर मनीष कुमार, गणना सहायक राजस्व निरीक्षक सदर मदन गोपाल सिंह व अवधेश पाण्डेय, लेखपाल सदर महेश शुक्ला के द्वारा ग्रामपंचायत शम्भू टिकरी के मतदान की दोबारा मतगणना कराई गई। 

कुल 1452 मतों की दोबारा मतगणना कराई गई। जिसमे आशुतोष शुक्ला को 73, विनय मिश्रा को 105, रामनरेश को 219, परमेश्वर यादव को 288, पंकज मिश्रा को 289 व विवेक को 319 मत मिले। वहीं 159 मत इनवैलिड निकले। जिसमे वर्तमान प्रधान को करारी हार का सामना करते हुए तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा।मतगणना के समय सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात रही।चुनाव परिणाम के बारे में उपजिलाधिकारी पयागपुर ने बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा पर 12 अप्रैल तक माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।आदेश मिलते ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।


ये भी पढ़ें -गोरखपुर: मुसीबत में आये भाजपा सांसद कमलेश पासवान, MP-MLA कोर्ट ने निरस्त की सजा के खिलाफ अपील 

संबंधित समाचार