रायबरेली: निकाय चुनाव के नामांकन शुरू , DM- SP ने लिया जायजा
रायबरेली ,अमृत विचार। मंगलवार से स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था मुकम्मल कर ली है। नगर निकायों को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित करके पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 4 मई को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिये रायबरेली में मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी छह तहसील मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में10 अध्यक्ष और 144 सभासद पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। यह नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल तक चलेगी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है। बैठक में तय किया गया कि समय सारणी के भीतर सार्वजनिक अवकाश के दौरान संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। सदर तहसील में चल रही नगर पालिका के नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया का जायजा लेने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पूरी टीम के साथ पहुंचे हैं ।उन्होंने विभिन्न पटलों पर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी हासिल की ।इस दौरान की गई सारी व्यवस्थाओं का खुद जायजा लिया है।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़: निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने शुरू किया जनसम्पर्क, जीत के हो रहे दावे
