बहराइच : पुलिस के सामने उपद्रव, फूस के मकान में लगाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में दोनों पक्ष में चटकी लाठियां

बहराइच, अमृत विचार। खैरीघाट के दुईजीपुरवा गांव में जमीनी विवाद का निपटारा करने पुलिस और राजस्व टीम पहुंची। इसी बीच दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में फूस के मकान में आग लगा दी। राजस्व टीम और पुलिस मूक दर्शक बन उपद्रव देखती रही। 

खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुईजीपुरवा गांव निवासी पवन कुमार और नन्दलाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शिकायत के बाद राजस्व व पुलिस की टीम मंगलवार को मौके पर पैमाइश करने गई हुई थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आगजनी और लाठी डंडे लेकर मारपीट करने लगे।

पुलिस डंडे लेकर लोगों को इधर उधर कर रही है। इसके बाद भी दबंग एक दूसरे लाठी बरसाते रहे। जमकर उपद्रव मचा। जिसका पास खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पुलिस भी वीडियो बनाती दिखाई दे रही है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया की पवन कुमार की जमीन पर नंदलाल ने छप्पर चढ़ा रखा है।

जिसकी पैमाइश करने राजस्व टीम वह पुलिस के जवान गए हुए थे । इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी सुरू हो गई। इसी दौरान नंदलाल के बेटे ने अपनी ही मड़ाई में आग लगा दी दोनों पक्षों से लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। इतना बड़ा बवाल होने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ शांति भंग की कार्यवाई की है।

महिलाओं पर लाठी से हमला

जमीनी विवाद में मंगलवार को हुए मारपीट और आगजनी हुई। चार की संख्या में मौजूद पुलिस डंडे लेकर फटकारती रही। जबकि दबंग महिलाओं पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार करते रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइन जारी, बाहर निकलने पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

संबंधित समाचार