अयोध्या : कर्मचारियों के लिए करोड़ों की लागत से बने आवास जर्जर, पड़े हैं खाली
अयोध्या, अमृत विचार। विकास खंड सोहावल परिसर में करोड़ों की लागत से बनाए गए आवास खाली पड़े हुए हैं। जर्जर और असुरक्षित होने के कारण इन आवासों में कर्मचारी निवास से परहेज करते हैं।
यहां करोड़ों की लागत से बने बीडीओ आवास से लेकर दर्जनों की संख्या में बनाये गए कर्मचारी आवास केवल लोकार्पण तक सीमित रहे हैं। आज तक इन आवासों को अपना ठिकाना किसी ने बनाया ही नही हैं। यह भवन अब नशेड़ियों सहित आवारा पशुओं का बसेरा भर रह गये है। फील्ड के अधिकारी जेई पंचायत सचिव जैसे सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय से आते जाते है।
जिनकी मौजूदगी कभी 12 बजे के पहले ब्लाक मुख्यालय पर हो नही हो पाती। ऐसे में फरियादी तो भटकते ही रहते है सरकारी योजनाओं को भी रफ्तार नही मिलती है। लेखाकार व सहायक सहित सहायक विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी जैसे पद खाली पड़े है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी भावना यादव का कहना है ट्रांसफर-पोस्टिंग शासन का काम है हमारा नही। आवास रहने लायक नहीं है उनके सुधार की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जो भी कर्मी विलम्ब से आते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच : पुलिस के सामने उपद्रव, फूस के मकान में लगाई आग
