बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन ने अखिलेश यादव को फिर लिखा पत्र, की मेयर का टिकट मुस्लिम को देने की मांग
बरेली, अमृत विचार : आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिखकर बरेली में मेयर का टिकट किसी मुस्लिम को देने की मांग की है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि बरेली में कभी मुस्लिम व्यक्ति मेयर नहीं बना लेकिन मुसलमान मेयर बनने की संभावना जरूर है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पंचायत के समझौते की अनदेखी से किसान नेता नाराज, नंगे पैर निकाली पदयात्रा
यहां तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं। कई गैर मुस्लिम बिरादरियां भी समाजवादी पार्टी को वोट दे सकती हैं। विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया था लिहाजा मेयर टिकट पर मुसलमानों का भी हक बनता है। मौलाना ने कहा है कि नगर निगम में मुस्लिमों में सबसे ज्यादा तादाद अंसारी मतदाताओं की है लिहाजा अंसारी बिरादरी को टिकट देना उपयुक्त रहेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बढ़ा कुनबा, कई लोग हुए शामिल
