Murder of Atiq-Ashraf: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व बहुबली सांसद अतीक और उसके अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या कुछ युवकों ने गोली मार की है। धूमनगंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस हमले में यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान हमलावर तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा के घेरे में तीन युवकों ने मीडिया के कैमरों और पुलिस सुरक्षा के बीच घुस कर पहले अतीक के कनपटी पर गोली मारी है।

वहीं अतीक के गिरते ही हमलावरों ने अशरफ पर भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सेकेंण्डों में हमलावारों ने कई राउण्ड फायरिंग की है। हालांकि अतीक और अशरफ के गिरते ही पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर
माडिया रिपोर्ट के मुतबाकि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे। अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: धूमनगंज थाने पहुंची ATS टीम, अतीक से हथियारों के बारे में करेगी पूछताछ

संबंधित समाचार