सीतापुर : नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सीतापुर, अमृत विचार। प्रदेश में चल रही निकाय चुनाव की प्रक्रिया के संबंध में लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। सीतापुर जिले में 11 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के इतने दिन गुजर जाने के बाद आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित की है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों की सूची की प्रतीक्षा की जा रही थी।

इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने पंचायतों की सूची जारी कर दी है हालांकि अभी तक बसपा ने अपने उम्मीदवारों को लेकर पत्ता नहीं खोला है। कांग्रेस द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में सीतापुर सदर सीट से हरप्रीत कौर सिद्दू पत्नी पींदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया गया है, वहीं बिसवां से मेराज खान को प्रत्याशी बनाया गया है तथा महोली से प्रेमलता को उम्मीदवार बनाया गया है इसी के साथ हर गांव नगर पंचायत से अनीता अवस्थी और तंबौर नगर पंचायत से मोहम्मद हारून को कांग्रेस का टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : दो सगे भाईयों की मौत से भगवा भीट गांव में पसरा मातम

संबंधित समाचार