पीलीभीत: गुस्साए प्रेमी ने पहले रिश्ता तोड़ा, फिर प्रेमिका को पटक-पटककर पीटा...जानिए क्यों

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बचाने आए परिवार के सदस्यों से भी की अभद्रता, मारने की धमकी, कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर दर्ज की नामजद रिपोर्ट 

पीलीभीत, अमृत विचाार। किसी बात पर गुस्साए प्रेमी ने पहले रिश्ता तोड़ा। उसके बाद प्रेमिका पड़ोसी के घर पर बैठी हुई थी, तभी वहां पर नशे की हालत में पहुंचकर मारपीट कर दी। बचाने आए परिवार के सदस्यों से भी अभद्रता की गई। दोबारा मिलने पर मारने की धमकी देकर भाग गया।

कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। शहर की एक युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका मोहल्ला गोपाल सिंह के निवासी उदित थापर से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन इसके खिलाफ थे, लेकिन पीड़िता ने फिर भी प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाया। मगर कुछ वैचारिक मतभेद के चलते युवक ने मारपीट की और संबंध विच्छेद कर दिए।

छह अप्रैल की रात आठ बजे वह पड़ोस के मकान में बैठी थी। इस बीच नशे की हालत में उदित थापर आया और पीड़िता से मारपीट करने लगा। शोर सुनकर पीड़िता की मां मौके पर आ गई। परिवार अन्य सदस्य भी आ गए। उन्होंने बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की गई।

भीड़ जमा होने पर आरोपी दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उसी वक्त कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया और जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर कोतवाली में मामले में मारपीट और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि विवेचना में साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें :  पीलीभीत: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, नानी-नातिन की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार