गोंडा : बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह समेत 2 बरी, जानें पूरा मामला..
गोंडा । उप्र के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल पूर्व मंत्री पंडित सिंह पर जानलेवा हमले को लेकर MP/MLA कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत दो आरोपियों को बरी कर दिया है। पूरा मामला दरअसल, 29 साल पुराना है, साल 1993 में यूपी में दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की सरकार थी। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, बल्लीपुर स्थित उनके आवास पर तब कथित रूप से कई राउंड गोलियां चली थीं, उस वक्त दिवंगत मुलायम सिंह यादव ने हेलीकाप्टर से उन्हें अस्पताल भिजवाकर उनका इलाज करवाया था।
इसी मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे, मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसी मामले में सोमवार को कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह समेत पूर्व प्रधान दीप नारायण और ज्ञान सिंह बरी हो गए। जानकारी के लिए बता दें पूर्व मंत्री पंडित सिंह की एक साल पहले कोरोना काल में मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह चश्मदीद गवाह थे। वैसे अब भाजपा सांसद समेत अन्य दोंनो आरोपियें को MP/MLA कोर्ट के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली : बेटे के वियोग में बावली हुई मां ने फांसी लगाकर दी दी जान
