मुरादाबाद : अब दो लाख का इनामी सुमित चौधरी भी पुलिस की रडार पर, पांच साल से चल रहा फरार
मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल, डिलारी ब्लाक के पूर्व प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा को मारी थी गोली
मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा का हत्यारोपी व फिलहाल फरार चल रहा सुमित चौधरी एक बार फिर पुलिस की रडार पर है। यूपी पुलिस ने दो लाख के इनामी सुमित का नाम प्रदेश के टाप मोस्ट अपराधियों की सूची में शामिल किया है। बीते करीब पांच साल से फरार चल रहे सुमित चौधरी पर नए सिरे से पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है।
23 फरवरी 2015 को बदमाशों ने कचहरी परिसर में डिलारी ब्लाक के पूर्व प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। कचहरी परिसर में दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख की हत्या करने का आरोप सुमित व उसके साथी पंकज पर लगा। सुमित को प्रशासनिक आधार पर सितंबर 2015 में बदायूं जेल में पुलिस ने शिफ्ट किया। जेल में बंद सुमित कुछ ही दिनों बाद पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तब से लेकर आज तक पुलिस सुमित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि सरकार ने सुमित की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। फिर भी फरार सुमित की टोह लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल है।
अब जबकि योगेंद्र उर्फ भूरा की बेटी का चयन डीएसपी के पद पर हो चुका है और ब्लाक प्रमुख बीवी लगातार सुमित की गिरफ्तारी का दबाव बना रही है। इसे देख शासन ने कुख्यात बदमाश को नए सिरे से अपने रडार पर लिया है। दो दिन पूर्व शासन ने जिन 60 माफियाओं की सूची बनाई, उसमें सुमित का भी नाम शामिल है। अब प्रशासनिक अमला सुमित की कमर तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। हालांकि सुमित के तार पूर्वांचल के कुख्यात बदमाशों से भी जुड़े होने के दावे हुए हैं। सुमित की मौजूदगी को लेकर पुलिस सिर्फ कयास लगाती रही है। ऐसे में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पत्नी की हत्या में पति को आजीवन कारावास, सास बरी... 12,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया
