Pilibhit: खेत पर पानी लगाने गए किसान की सांड के हमले में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्याणपुर की घटना

सांड(DEMO IMAGE)

पीलीभीत, अमृत विचार। खेत पर पानी लगाने गए किसान की सांड के हमले में मौत हो गई। जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। परिवार में घटना के बाद हड़कंप मच गया।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव ज्योराह कल्याणपुर के निवासी हेमराज (44) पुत्र राम स्वरूप खेती करते थे। इसके अलावा मजदूरी भी किया करते थे। शनिवार शाम को वह खेत पर गन्ने में पानी लगाने गए थे। इस बीच सांड ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के खेत पर काम कर रहे लोग आ गए। उन्होंने लाठी फटकार कर सांड को भगाया। फिर आनन फानन में  घायल को जिला अस्पताल लाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक के दो बच्चे है।

यह भी पढ़ें- Pilibhit: धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार