बरेली: स्कूल चलो अभियान का असर, अब तक 30 हजार से अधिक नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

परिषदीय स्कूलों में हुए 4 लाख 10 हजार 262 बच्चों का नामांकन

बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में इस बार स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। स्कूलों में अभी तक अभियान के अंतर्गत करीब 30,940 नए बच्चों का नामांकन हो गया है, यह अभियान 28 अप्रैल तक चलेगा।

परिषदीय स्कूलों में अभियान के बाद नामांकन की प्रक्रिया सितंबर माह तक चलेगी। जनपद में कुल 2482 परिषदीय स्कूलों में सबसे अधिक कक्षा एक से 5 वीं तक की कक्षाओं में नामांकन कराया है। बीते सत्र में परिषदीय स्कूलों में 4 लाख 10 हजार 262 बच्चों का नामांकन हुआ था। अब तक करीब 10 फीसदी तक पंजीकरण होने से विभागीय अधिकारी भी उत्साहित हैं।

नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्कूल चलो जागरूकता अभियान की तैयारी शुरू हो गई थी। छात्र और शिक्षक रैली के साथ अन्य माध्यमों से भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अब इसका असर दिखने लगा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जनपद के सभी ब्लॉकों में छात्र नामांकन की स्थिति संतोषजनक है।

संख्या नहीं बच्चों की उपस्थिति पर देना होगा ज्यादा ध्यान
अधिकारियों का कहना है कि इस बार ड्राप आउट बच्चों के साथ सबसे ज्यादा उन बच्चों के नामांकन पर जोर दिया जा रहा है। जिनकी उपस्थित स्कूल में अधिक हो। बीते सत्र में अधिकतर बच्चों ने प्रवेश तो ले लिया लेकिन उपस्थिति बहुत कम रही थी।

खंड शिक्षा अधिकारी भानू शंकर ने बताया कि इस बार अभिभावकों को भी स्कूल में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि बच्चों का पंजीकरण सितंबर तक चलेगा। स्कूलों में नए पंजीकृत बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी। बच्चे स्कूलों से किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन्हीं को वापस लाने पर अधिक फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ससुराल जा रहे युवक की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार