गौतमबुद्ध नगर : डीएम ने लगाया 50 से ज्यादा स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना, आदेश न मानने पर देने होंगे इतने..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गौतमबुद्ध नगर । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी स्कूलों को कोरोना काल ( सत्र 2021-22 ) में ली गई फीस का 15 प्रतिशत अभिभावकों को वापस लौटाना होगा। निर्देश के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। कुछ स्कूलों ने जवाब में कहा है कि कोरोना काल में उन्होंने अभिभावकों को स्वयं अपनी तरफ से फीस में 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी थी, ऐसे में उस छूट को न्यायालय के आदेश में शामिल किया जाए।

इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शासन को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। आदेश के बाद भी जिन स्कूलों ने अभिभावकों को 15 प्रतिशत फीस वापस नहीं किया था उनमें से लगभग 50 से अधिक स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर एक महीने अन्दर 15 प्रतिशत फीस वापस करने को कहा है, वापस ना करने पर स्कूलों के ऊपर दोबारा पांच लाखन रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर : नेपाली लड़की के साथ लिव इन में रहता था लड़का, प्रेगनेंट होने पर साथ छोड़ा..

संबंधित समाचार