गोरखपुर : भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने अपने गृह जनपद जाएंगे सीएम योगी, करेंगे जनसभा
अमृत विचार, गोरखपुर । नगर निकाय चुनाव को देखते सीएम योगी 28 अप्रैल को अपने गृह जनपद जाएंगे और डॉक्टरों व व्यापारियों के साथ संवाद कर जरूरी सुझाव भी देंगे। और भाजपा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। सीएम योगी 28 अप्रैल को शाम 04 बजे गोरखपुर क्लब में चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम 05 बजे राप्तीनगर स्थित अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 29 अप्रैल को सुबह 08 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उतरी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शामिल होने के बाद वापस राजधानी रवाना हो जाएंगे। 01 मई को फिर मुख्यमंत्री आएंगे और टाउनहॉल में शाम पांच बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें - अमेठी : कभी जेसीबी तो कभी मजदूरों से खुदाई करवाकर बेंची जा रही तालाब की मिट्टी..
