पीलीभीत: भैया...मुझे आकर बचा लो, कमरे में बंद हूं ससुरालिए मार देंगे...जानिए आगे क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर गुस्साए ससुराल वालों ने विवाहिता की जान लेने की कोशिश की। सास ने हाथ पकड़े और पति गला दबाने लगा। कुछ देर पहले ही विवाहिता मायके वालों को कॉल कर चुकी थी तो भाई ने पहुंचकर किसी तरह से बचाया। इस दौरान भाई से भी मारपीट की गई। कोतवाली पुलिस ने मामले में पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सदर कोतवाली में दर्ज की गई रिपोर्ट में तिरुमाला कॉलोनी के निवासी नितिन कुमार ने बताया कि उसकी बहन चारु शर्मा की शादी मोहल्ला मोहतसिम खां के निवासी विकास पांडेय से हुई है। 27 अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे उनके पास बहन ने कॉल की और बताया कि उसे कमरे में बंद कर दिया है। ससुराल वाले उसे जान से मारने वाले हैं, जल्दी आकर बचा लो। वह लोग दरवाजा तोड़ रहे हैं। बहन की बात सुनकर कुछ ही देर में वह उसकी ससुराल पहुंच गए। वहां पर पति विकास, सास अनीता दोनों मिलकर बहन चारू को जमीन पर गिराकर पीट रहे थे। 

पति विकास गला दबाकर जान लेने की कोशिश कर रहा था, सास ने बहन के दोनों हाथ पकड़ रखे थे। किसी तरह पीड़ित ने अपनी बहन को बचाया। फिर ससुरालियों ने उसे धक्के देकर घर से निकाल दिया। इस दौरान उसके साथ भी मारपीट की गई। पहले भी कई बार आरोपी मारपीट कर चुके हैं। मगर, बहन का घर बसाने के चक्कर में अभी तक शिकायत नहीं की गई थी। यह भी आरोप लगाया कि पति का शहर की एक लड़की के साथ अवैध संबंध भी है। कोतवाली पुलिस ने मामले में पति विवेक पांडेय, ससुर कुलदीप पांडेय और सास अनीता पांडेय के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: भैया... कौन सी क्वालिटी के गरीब हो, यह भी बता दो..आखिर किस पर साधा राज्यमंत्री ने निशाना

 

 

 

संबंधित समाचार