प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली की बढ़ी मुश्किलें, मुलाकात पर लगी रोक
प्रयागराज, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे अली का एक समर्थन पत्र वायरल हुआ था। इसके बाद उसके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेल में बंद अली को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उससे मिलने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।
बता दें कि निकाय चुनाव से पहले अली के नाम का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस पत्र की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पत्र में सपा और बीजेपी के खिलाफ निकाय चुनाव में मतदान की अपील की जा रही थी। इस पत्र के वायरल होने के बाद जेल के अधिकारियों में भी खलबली मच गई थी। चर्चा यह थी कि जेल में बंद अतीक के बेटे अली ने यह पत्र किसी तरह से वायरल कराया है। हलांकि जेल के अधिकारियों ने इस बात नकारते हुए जेल में सख्ती कर दी।
जेल में अली के नाम से आने वाले मुलाकातियों पर पाबंदी लगा दी गयी है। इतना ही नही जेल के अंदर भी अली के बैरक में हर समय निगरानी रखी जा रही है। अली की दिनचर्या सीसीटीवी कैमरे में देखी जा रही है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का कहना है कि जेल में बंद अली के नाम पर पत्र वायरल हुआ था, जिसको लेकर जेल में सख्ती बढ़ाई गई है। अली पर निगरानी रखने के साथ उससे मिलने वालों पर रोक लगा दी गयी है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
