Gujarat Day 2023 : 'गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात', Hardik Pandya ने अपने राज्य को दी शुभकामनाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, इस महान अवसर पर हम सभी को गुजरात दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर अपने राज्य को बधाई दी। गत चैंपियन टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा ने कहा, टाइटन्स को दुनिया के अग्रणी टी20 टूर्नामेंट में गुजरात के लोगों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। गुजरात के लोगों ने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया है और हमें मिल रहे प्यार के लिये हम हमेशा आभारी रहे हैं। हम इस खूबसूरत राज्य की स्थापना का जश्न मनाने के लिये एक साथ आते हुए अपने सभी प्रशंसकों को गुजरात दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।

टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, टाटा आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करना मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है। जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, मैं गुजरात के लोगों की भावना का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करता हूं और उन्हें अपने प्रदर्शन के माध्यम से जश्न मनाने का कारण देता हूं। गुजरात के लोगों ने हमें अपना प्यार और समर्थन देना जारी रखा है जिसे पाकर हम धन्य हैं। हमारे सभी प्रशंसकों और समर्थकों को गुजरात दिवस की शुभकामनाएं।

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, इस महान अवसर पर हम सभी को गुजरात दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। अहमदाबाद में अपने प्रशंसकों के सामने खेलना कुछ ऐसा है जिसे हम दिल से संजोते हैं। राज्य के लोगों ने हमेशा हमारा खुले हाथों से स्वागत किया है और हम पर अपना प्यार बरसाया है। हम हमेशा उन्हें गौरवान्वित करने का लक्ष्य रखते हैं।

गुजरात राज्य की स्थापना एक मई 1960 को हुई थी और तब से यह दिन गुजरात स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। टाइटन्स पिछले साल से आईपीएल में इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में खिताब भी जीता था। हार्दिक की टीम फिलहाल आठ मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है और उनका अगला मुकाबला मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और कोचिंग सदस्यों ने की Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ

संबंधित समाचार