प्रतापगढ़: युवक की हत्या के मामले में मौसेरे भाई सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर थाना उदयपुर क्षेत्र के ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा गांव में वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मौसेरे भाई सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया। 

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सत्य प्रकाश सिंह (40) अहमदाबाद में रहता था और वह अपने भतीजे दुर्गेश सिंह के विवाह में शामिल होने के लिए अपने गांव ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा आया हुआ था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सत्य प्रकाश का मौसेरा भाई ओम प्रकाश सिंह पहुंचा और उससे दस हजार रुपये उधार मांगे। उन्होंने बताया कि धनराशि देने से इनकार करने पर उसने सत्य प्रकाश को तमंचे से गोली मार दी। 

उन्‍होंने बताया कि घायल सत्‍य प्रकाश को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों नें उसको मृत घोषित कर दिया, वहीं आरोपी घटना के बाद भाग निकला। पुलिस नें मृतक के भाई जय प्रकाश सिंह की तहरीर पर मौसेरे भाई ओम प्रकाश सिंह सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में CM योगी ने किया भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कहा- जो जैसा करता है, वैसा भरता है

संबंधित समाचार