बरेली : बैंक के शाखा प्रबंधक ने दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मैनेजर ने पत्नी को उसके मायके में जाकर पीटा, चाकू से किया हमला

बरेली, अमृत विचार। गाजियाबाद में तैनात बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक ने दहेज में सात लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पत्नी को घर से निकाल दिया। आरोप है कि ससुराल में जाकर पत्नी पर हमला किया। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

तिरुपति धाम कॉलोनी करगैना निवासी वंदना सोनकर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2014 में रामगोपाल से हुई थी। रामगोपाल बैंक आफ महाराष्ट्र में नौकरी करता है। शादी के कुछ दिनों बाद रामगोपाल दहेज में सात लाख रुपये की मांग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह इतने वर्ष तक इसलिए सहन करती रही कि सब कुछ सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया कि मई 2022 उनके पति प्रोन्नत हो गए और उनका तबादला बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा गनौली में बतौर शाखा प्रबंधक हो गया। 

गनौली पहुंचने के बाद रामगोपाल ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। 28 मई 2022 को पति ने धमकी दी कि वह साथ नहीं रखेगा। परेशान होकर वह अगले दिन गाजियाबाद पहुंची। तब उसके पति ने मोबाइल बंद कर लिया। बैंक पहुंचने पर कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक साथ नहीं रखेगा। तब पीड़िता बरेली अपनी ससुराल में आ गई। 8 अप्रैल को रामगोपाल गाजियाबाद से आ गया और धमकी देकर चला गया। 9 अप्रैल को आरोपी आया और मारपीट करने लगा। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

ये भी पढ़ें- बरेली : SBI ने बदले ATM से नकदी निकालने के नियम, अब ऐसे निकाल पाएंगे रुपए

संबंधित समाचार