Nikay Chunav 2023 : मुरादाबाद नगर निगम सहित जिले की 11 नगर निकायों में 9,47,670 मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
243 वार्डों के 885 बूथों पर मतदाता आज डालेंगे वोट, मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्डों में हैं सर्वाधिक 6,73,998 मतदाता
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद नगर निगम सहित जिले की 11 नगर निकायों में गुरुवार को मतदान होगा। 9,47,670 मतदाता दो हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे। वह अपना वोट ईवीएम और बैलेट बाक्स में डालकर प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर लॉक करेंगे। जो 13 मई को खुलेगी।
नगर निकाय चुनाव में 11 वार्डों में 227 केंद्र पर बने 885 बूथों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। मुरादाबाद नगर निगम, दो नगर निगम और आठ नगर पंचायतों के 9,47,670 मतदाताओं के हाथ में दो हजार से अधिक प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर है। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षक निगरानी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, आलोक वर्मा के अलावा तहसीलों के उप जिलाधिकारी और मुख्यालय पर तैनात एसडीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रवार दायित्व सौंपा है जो चुनाव सकुशल कराने में सहयोग करेंगे।
मतदान के बाद नगर पालिका बिलारी और ठाकुरद्वारा के अलावा आठ नगर पंचायतों में बैलेट पेपर के माध्यम से हुए मतदान के बाद मतपेटिका तय जगह पर रखीं जाएंगी। जबकि नगर निगम के महापौर और 70 वार्ड के पार्षदों का वोट ईवीएम में लाकर मंडी समिति मझोला में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। जो सीसीटीवी कैमरे और पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेंगी।

12 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला
मुरादाबाद। नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों के 6,73,998 मतदाता गुरुवार को महापौर के 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लॉक करेंगे। इसका परिणाम 13 मई को लॉक खुलने पर ही पता चलेगा। नगर निगम के महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के चंदन भट्ट, ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुस्तुजाब अहमद, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद यामीन, कांग्रेस के मोहम्मद रिजवान, भाजपा के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के सैय्यद रईसुद्दीन हैं। जबकि निर्दलीय अनवर, जूही शबनम, नितिन वर्मा, मासूमा निजाम, मुदास्सिर इस्लाम और शाहिद हुसैन ने भी ताल ठोंकी है। साथ ही 70 में से 68 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए भी वोट पड़ेगा। जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में 139 केंद्र 578 बूथ बनाए गए हैं।
