लखनऊ : दिव्यांग अब घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे रेलवे रियायती प्रमाण पत्र
पहली बार लखनऊ मंडल समेत 9 जोन में शुरू हो रही सुविधा
ऑनलाइन पोर्टल पर पर करें आवेदन, डीआरएम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
लखनऊ, अमृत विचार। रेल से यात्रा करने वाले दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने पहली बार दिव्यांग जनों के रियायती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक पोर्टल तैयार किया है। जोकि दिव्यांग जनों को रियायती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ा मददगार साबित होगा। पोर्टल की मदद से दिव्यांग जन ऑनलाइन रियायती प्रमाण पत्र आवेदन घर बैठे कर सकेंगे। इसके लिए अब रेलवे के मंडल कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।
दिव्यांगजनों को पहले रेलवे की वेबसाइट divyangjanid.indianrail.gov.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ऑनलाइन ही रियायती टिकट प्रमाण पत्र जारी करेगा। दिव्यांगों के लिए यह सुविधा लखनऊ मंडल समेत नौ मंडलों में उपलब्ध होगी। इनमें लखनऊ, दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, मुंबई, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेन्नई सेंट्रल, अंबाला मंडल शामिल हैं।
लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक ऑनलाइन दिव्यांग कार्ड के आवेदन के लिए मेडिकल कार्ड की प्रति भी अपलोड करनी होगी। इस व्यवस्था को आसान बनाने के लिए दिव्यांगजन अपना मेडिकल कार्ड भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते है। आवेदक को सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड सॉफ्ट कॉपी में अपलोड करनी होगी। वहीं रियायत प्रमाण पत्र पर उल्लिखित डॉक्टर का नाम, पंजीकरण संख्या और विकलांगता की प्रकृति भी लिखना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 62 फीसदी मतदान, लखनऊ में 39.97 प्रतिशत पड़ा वोट
