बरेली: कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरा परिवर्तनकामी छात्र संगठन
बरेली, अमृत विचार। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ किए जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में आज परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही खिलाड़ियों के साथी अधिवक्ता का विरोध किया है। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने ऑटो यूनियन के अध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला एसीएम प्रथम को दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओलम्पिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ियों सहित अन्य कुश्ती खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर विगत 23 अप्रैल से जंतर-मंतर, दिल्ली मैं धरने पर बैठे हैं। कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडन, मानसिक प्रताड़ना साहित अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मांगों पर कोई सुनवाई न होने पर उनमें रोष है। उनपर पहले ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। तथा यह अपनी गुंडागर्दी के लिए कुख्यात रहे हैं। कुछ समय पहले यह एक प्रतियोगिता के मंच पर ही एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारते दिखायी दिये थे। ऐसे व्यक्ति के अपने पद पर बने रहते कुश्ती खिलाडी को न्याय मिलना असंभव है। कुश्ती खिलाड़ी कुछ माह पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी के चलते उन्हें पुन: आंदोलन को मजबूर होना पड़ा है।
उनका कहना है कि खिलाड़ियों के गंभीर आरोपों व पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी के बावजूद दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही न करना निंदनीय है। उल्टे दिल्ली पुलिस द्वारा तमाम लोकतान्त्रिक अधिकारों को धता बताते हुवे रात में खिलाड़ियों के साथ अभद्रता कर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। दिल्ली पुलिस का यह व्यवहार अलोकतांत्रिक व शर्मनाक है।
उन्होंने मांग की है कि कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किया जाये। कुश्ती खिलाड़ियों से अभद्रता व लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों की वर्खास्त किया जाये। पोक्सो एक्ट के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोड पार कर रहे युवक को इको ने रौंदा, मौके पर मौत
