मुरादाबाद : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल का किया स्वागत, कंपोजिट विद्यालय काशीराम नगर में हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रिले टार्च को बेसिक शिक्षा विभाग के राहुल शर्मा और छात्रों को सौंपते जिला क्रीड़ा अधिकारी

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की टार्च रिले मशाल का स्वागत सोमवार को नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय काशीराम नगर में किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से खेलो इंडिया अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए भेजी गई वैन के साथ जिले के विभिन्न खिलाड़ियों, कोच, खेल संघों के प्रतिनिधियों ओर अधिकारियों ने विद्यालय में पहुंचकर खेलों के प्रति जागरूक किया। टार्च रिले के स्वागत अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय काशीराम नगर और प्राथमिक विद्यालय झांझनपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के साथ  योग कौशल का प्रदर्शन किया गया। 

जिला ओलंपिक संघ के सचिव अजय पाठक ने खेलो इंडिया अभियान की जानकारी दी। बताया कि लखनऊ से चलकर टार्च रिले जिले में पहुंची है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से 30 जून तक चलेंगे। इनका आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाएगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बच्चों से खेलों में रुचि दिखाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन राहुल शर्मा ने किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रत्नेश बाला, राहुल शर्मा, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच संतोष क्षेत्री, प्रदीप सक्सेना, रोशनी वर्मा, शालिनी सिंह, अर्शी सिद्दीकी, रश्मि यादव, कंचन सिंह  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : गरीब श्रमिकों के बच्चों के लिए वरदान हैं विहान आवासीय विद्यालय, हर साल निखर रहीं बेटियां 

संबंधित समाचार