बरेली: महिला के घर में घुसा युवक, विरोध पर पति का सिर फोड़ा
बरेली, अमृत विचार : सीबीगंज क्षेत्र में घर में सो रही एक महिला को पड़ोस के युवक ने गलत नीयत से दबोच लिया। महिला के पति ने जब युवक को पकड़ लिया तो युवक सिर में लोहे की रॉड मारकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर में सो रही थी। इसी बीच पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसके घर में घुस आया और उसे गलत नीयत से दबोच लिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत
जब शोर मचाया तो उसके पति भी जाग गए और युवक को मौके पर पकड़ लिया। जिसके बाद उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। महिला की शिकायत पर सीबीगंज पुलिस ने पति-पत्नी का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: केवाईसी अपडेट करने के बहाने आयकर निरीक्षक के खाते से उड़ाए एक लाख
