बरेली: कैसे बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, जब नहीं बनवाए वोट, होना पड़ेगा मायूस
मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को अफसर भी चला रहे जागरूकता अभियान, नगर निगम की टीमों ने बाजार में जाकर मतदान जरूर करने का किया प्रचार
बरेली, अमृत विचार : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है। कमिश्नर, डीएम और नगर निगम के अफसर लोगों से मतदान करने के लिए कह रहे हैं। पहले मतदान फिर खानपान की बात कही जा रही है। इन सबके विपरीत वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आशंकाएं मतदान वाले दिन उठना तय माना जा रहा है।
कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। कई लोग मोहल्ला छोड़कर चले गए लेकिन उनके नाम दर्ज हैं जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके नाम दूसरे वार्ड में दर्ज हो गये हैं। पिछले नगर निगम चुनाव में आपने वोट देकर महापौर और पार्षद को जीत दर्ज कराई थी, लेकिन इस बार शायद आप वोट डालने जाएं तो पता चले कि लिस्ट में आपका नाम ही नहीं है।
मोहल्ले के कई घरों में रहने वालों के नाम तक सूची में नहीं है और लोगों को पता नहीं है। बीएलओ घर घर पर्ची बांट रहे हैं तो पता चल रहा है कि इस बार सूची में नाम नहीं है। प्रशासन ने वोट बनवाने के लिए कई बार अभियान चलाया लेकिन लोगों ने वोट नहीं बनवाए। कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका वोट पिछले नगर निगम चुनाव में था लेकिन अब नहीं है।
मंगलवार को एकता नगर कालोनी में वोटर पर्ची बांटने को बीएलओ आए। बीडीए कालोनी एकता नगर का मॉडल टाउन आंशिक भाग संख्या 59 व 60 नंबर बूथ है। दोनों बूथों पर 1273 वोटर हैं। डबल स्टोरी कालोनी में ई- 61, 63, 64, 73, 74 मकानों में रहने वालों के नाम नहीं है। यहां रहने वालों का कहना है कि पिछले नगर निगम चुनाव में उन्होंने वोट डाला था।
इसलिए इस बार निश्चित थे कि लिस्ट में नाम होगा लेकिन इस बार सूची में नाम नहीं है। नए नाम जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
नगर निगम कर रहा मतदान करने की अपील: नगर निगम टीम ने शहर के विभिन्न स्थलों पर जाकर जनता से मतदान करने की अपील की है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने नगर के मतदाताओं से बूथ पर जाकर मतदान जरूर करने की बात कही है। निगम की टीम ने जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाए हैं तो बाजारों में जाकर व माइक से मतदान करने की बात दुकानदारों और बाजार में आने वाले लोगों से कही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर खड़े करने होंगे वाहन
