बरेली: बस ने लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। बुधवार की सुबह 40 वर्षीय खुशहाली राम निवासी ग्राम गुलडिया यूकेलिप्टस की लकड़ी लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर बैठकर लकड़ी बेचने रामपुर जा रहा था। पीछे से प्राइवेट बस के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाकर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे खुशहाली राम ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया ऊपर से उतर गया। जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बाबूराम की तहरीर के आधार पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: कैसे बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, जब नहीं बनवाए वोट, होना पड़ेगा मायूस

 

संबंधित समाचार