मुरादाबाद : उमराह पर गए शहर के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। उमराह के सफर पर गए शहर के एक किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ने से सऊदी अरब में मौत हो गई। किशोर के मौत की खबर शहर में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शहर के आजाद नगर निवासी जफर मलिक की निर्यातक है और मलिक एक्सपोर्ट्स के नाम से उनकी निर्यात फर्म है। निर्यातक सफर मलिक बीती 26 अप्रैल को पत्नी, दो बेटे अखलद मलिक व अशहद मलिक एवं लड़की लुबाबा मलिक के साथ उमराह के लिए सऊदी अरब रवाना हुए थे। बताया जाता है कि यहां अखलद मलिक ने म्मस्जिदे नबवी में मगरिब की नमाज अदा की।
नमाज के बाद अखलद की तबियत बिगड़ने पर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। तबियत में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जहां अखलद की मौत हो गई। डॉक्टरों का मानना है कि अखलद के जिस्म के पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था, इसलिए उसकी सेहत में सुधार नहीं हो पाया। इंतेकाल की खबर पर यहां से जफर मालिक के रिश्तेदार व दारुल उलूम जामेउल हुदा गलशहीद के मोहतमिम मौलाना ताहिर कासमी एवं भाई अतहर मलिक सऊदी के लिए रवाना हो गये हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नन्हें को बर्दाश्त नहीं हुई बीवी की बेवफाई, आरोपी ने गर्दन पर चला दिया छुरा
