CISCE, ICSE, ISC Result 2023: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लखनऊ के मो.आर्यन तारिक ने किया पूरे देश में टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। ICSE(कक्षा-10) और ISC (कक्षा-12) बोर्ड का रिजल्ट आज यानी रविवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें लखनऊ के मो. आर्यन तारिक ने पूरे देश में टॉप किया है। वहीं 10वीं क्लास में आगरा की अविशी सिंह ने टॉप किया है। अविशी सिंह को 99.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।

 छात्र Mohd Aryaan Tariq ne ISC ,(12th) की परीक्षा में 99.75% अर्जित कर देश भर में टॉप किया है। वहीं  छात्रा अर्पिता सिंह  और आयशा खान ने 99.50 अंक प्राप्त कर देश में दूसरा स्थान अर्जित किया है। बताया जा रहा है कि ICSE बोर्ड के 10वीं में करीब 98.94 प्रतिशत और ISC के 12वीं में करीब 96.93 प्रतिशत छात्र-छात्रायें पास हुये हैं।

दरअसल, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को 10वीं और 12वीं का परिक्षा परिणाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : Kotdwar News: गढ़वाल की बेटी ने यूपी की राजनीति में की एंट्री, बन गई महापौर, परिवार में खुशी

संबंधित समाचार