बरेली: मैं अतीक अहमद से भी ज्यादा खतरनाक...भाजपा नेता की धमकी! मारपीट का भी आरोप
बरेली, अमृत विचार। भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा निवासी एक शख्स ने भाजपा नेता पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि तीन साल पहले उसने भाजपा नेता को धान और गेहूं बेचे थे। जिसके बदले उसे चेक दिया गया, जो बैंक में कैंसिल हो गया। जिसका उसने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से भाजपा नेता मुकदमे को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहा है, जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई। वहीं आज पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत करके इंसाफ की गुहार लगाई है।
देवचरा निवासी पवन गुप्ता के मुताबिक, उससे करीब तीन साल पहले एक शख्स को तीन लाख 14 हजार 250 रुपए का गेंहू और धान बेचा था, जो खुद को भाजपा नेता बताता है। जबकि गेंहू और धान खरीदने के बाद उसे चेक दिया गया था। जिसको लेकर जब पवन बैंक पहुंचा तो चेक कैंसिल हो गया। जब इसकी शिकायत खरीदार भाजपा नेता से की तो वह टालमटोल करने लगा। जिसके बाद पीड़ित पवन ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद से भाजपा नेता पीड़ित पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है।
वहीं बीती 13 मई की शाम को जब पवन टहलने के निकला था, आरोप है कि तभी रास्ते में भाजपा नेता ने अपने दो साथियों के साथ उसे रोक लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जबकि इनकार करने पर तीनों ने पवन के साथ जमकर मारपीट करने के साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान भाजपा नेता ने धमकी देते हुए कहा कि माफिया अतीक अहमद क्या है, हम उससे भी ज्यादा खतरनाक हैं। अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो फिर घेरकर मारेंगे। वहीं इससे घबराए पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पति की पिटाई से परेशान महिला ने लगाई फांसी, मचा कोहराम
