मुरादाबाद: युवती से दुष्कर्म में आरोपी पिता-पुत्र तीन के खिलाफ रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के भाई व पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित युवती ने शिकायती पत्र देकर कोर्ट को बताया था कि आरोपी दाऊद शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। उसके पिता और भाई फैसला करने के लिए दबाव बनाने लगे।
मना करने पर तीनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया बिशनपुर भीमाठेर निवासी दाऊद, उसके पिता दिलशाद और आरोपी के भाई अरशद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- संभल: कार व 15 लाख रुपए नहीं मिलने तो शादी से किया इंकार, दहेज उत्पीड़न में 12 पर रिपोर्ट दर्ज
