शाहजहांपुर : नर्सिंग होम संचालिका का शव अस्‍पताल में लटका मिला, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नर्सिंग होम संचालिका का शव बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अस्पताल में लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति मुलायम ने अस्पताल के सहमालिक सोनू पर, अपनी पत्नी की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।

गाजियाबाद में रहने वाले मुलायम का आरोप है कि अस्पताल को हड़पने के लिए सोनू ने रुचि की हत्या की। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कांट के अंतर्गत एक नर्सिंग होम चलाने वाली रुचि सक्सेना (25) का शव आज उनके नर्सिंग होम में उन्हीं के कार्यालय की छत के कुंडे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचलिका रुचि प्रबंधन का काम देखती थी। उन्होंने बताया कि मुलायम की तहरीर पर सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रुचि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अमर्यादित धार्मिक पोस्ट के खिलाफ फिर फूटा गुस्सा, 5 घंटे बवाल

संबंधित समाचार