लखनऊ : फ्लाइट के समय से छह घंटा पहले ही 'चेक इन' की शुरू होगी प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । फ्लाइट के समय से छह घंटा पहले चेक इन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और चार घंटा पहले बसों से हज यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचा दिया जाएगा। जिसकी जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सरोजनी नगर स्थित हज हाउस का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा ने बताया कि हज यात्रियों के रुकने के लिए सभी इंतजाम किए हैं।

7878887

जिलाधिकारी ने पासपोर्ट वितरण केंद्र, टीकाकरण केंद्र, चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया। कहा, शुक्रवार से हज यात्री हज हाउस पहुंचने लगे हैं। जिन्हें रुकने के साथ खाने-पीने की सभी सुविधा दी जाए। सऊदी एयरलाइन के स्टाफ के काउंटर भी हज हाउस में ही बनाए गए हैं। जहां से अपना सामान जमा कराकर चेक इन कर सकेंगे। एडीएम ने बताया गया की महिला और पुरुष के लिए अलग टीकाकरण काउंटर बनाए गए हैं। उक्त के साथ ही यात्रियों के ठहरने के लिए ऐसी युक्त कमरों की व्यवस्था की है। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल शिविर भी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए ने ध्वस्त किया बहुमंजिला काॅम्पलेक्स

संबंधित समाचार