बरेली: मकान बेचने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने मकान बेचने के नाम पर महिला पर एक लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंदिरानगर निवासी ललित ने बताया कि माॅडर्न विलेज घिंघोरा पिपरिया में गायत्री शक्ति पीठ मैकेनियर रोड निवासी अलका शर्मा से एक मकान का सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ था। एक लाख रुपये बयाना भी दे दिया। 22 फरवरी को मकान का बैनामा कराने की बात हुई थी, लेकिन उसी दिन उनके पिता महेश चंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई। इस वजह से तय तारीख पर बैनामा नहीं करा सके। इसके बाद अलका से मकान का बैनामा कराने को कहा। तब वह मुकर गईं। इस प्रकरण की पंचायत भोजीपुरा थाने में हुई। तब पुलिस के सामने अलका ने रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन बाद में पिता का मृत्यु और वारिसान प्रमाण पत्र दिखाने को कहा। ललित ने बताया कि सभी प्रमाण पत्र दिखाने के बाद भी अलका ने न तो रुपये वापस किए और न ही मकान का बैनामा कराया। मामले में अलका शर्मा का कहना है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है।

ये भी पढे़ं- बरेली: सोमवार को भी एसआईबी टीम चिन्हित प्रतिष्ठानों पर कर सकती है छापेमारी

 

 

संबंधित समाचार