मुरादाबाद: विवादित दुकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में विवादित दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई ,लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इसी दौरान एक पक्ष ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी है।

थाना कांठ के मोहल्ला ईदगाह निवासी मोहम्मद यूनुस पुत्र यूसुफ ने मोहल्ला किड्डावाला निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हनीफ को दुकान धामपुर रोड पर एक वर्ष पहले बेची थी। जिस पर मोहम्मद यूनुस की पत्नी अंजुम ने न्यायालय में वाद दायर कर दिया था। दोनों पक्षों में मुकदमा  चल रहा था। शनिवार सुबह चार बजे दुकान के खरीदार मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हनीफ आदि ने जेसीबी मशीन लेकर दुकान का शटर तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया। दूसरे अंजुम पक्ष के लोगों ने वहां पहुंचकर पथराव करना शुरू कर दिया और दुकान में पड़े सामान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। थाना पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

विवादित दुकान में आग लगाने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. गणेश कुमार गुप्ता, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मकान पर मारपीट-पथराव तथा आग लगाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश  दिए। थाना कांठ पुलिस ने जुल्फिकार, अंजुम पक्ष के फैसल पुत्र फारुख, शोएब पुत्र मोहम्मद यूनुस तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद इरफान दानिश, सुहेल, आरिफ मलिक, नदीम सहित दोनों पक्षों के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

अंजुम परवीन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हनीफ, आरिफ मलिक, इरफान मलिक, नदीम मलिक, आरिफ मलिक दोनों पक्षों की दो महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: अधिकारियों की टीम पर हमले में एक आरोपी पर होगी कुर्की की कार्रवाई

 

संबंधित समाचार