अयोध्या : नवनिर्वाचित महापौर ने गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने जीत की बधाई दी
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या के नवनिर्वाचित महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने गिरीशपति को जीत की बधाई दी और अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों पर उनसे चर्चा की।
भावी महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने भी मुख्यमंत्री को सभी निगमों में जीत की बधाई दी। सीएम ने इस दौरान अयोध्या में चल रही योजनाओं पर उनसे घंटों चर्चा की। गिरीशपति ने बताया कि सीएम का कहना था कि अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाना है। उन्होंने अयोध्या में चल रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उनका कहना था कि अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों पर लगातार मॉनिटरिंग चल रही है। भावी योजनाओं को लेकर भी बातचीत हुई है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : खेत गए किसान को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, 24 घंटे बाद मिला शव, कल से था लापता..
