अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट ने खोला अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र

अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट ने खोला अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र

अमृत विचार, अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा जन्मभूमि पर सुग्रीव किला के पास अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र खोल दिया है। जहां पर राम जन्मभूमि पर जाने वाले यात्रियों के सामानों को रखने के लिए निशुल्क लॉकर काउंटर, शौचालय की सुविधा और विश्राम स्थल की सुविधा दी जा रही है।

ट्रस्ट का मानना है कि भव्य मंदिर निर्माण कार्य को देखने के लिए लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए एक फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है जहां 25000 यात्री एक साथ अपने सामानों को सुरक्षित रख सकेंगे, लेकिन इसके पहले अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर ट्रस्ट ने जन्मभूमि पथ मार्ग पर अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र तैयार किया है, जहां पर 300 से अधिक यात्रियों को निशुल्क सामान रखने की सुविधा के साथ आराम करने के लिए व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं को भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नवनिर्वाचित महापौर ने गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने जीत की बधाई दी