लखनऊ : पीएसी को साथ ले चलाया चेकिंग अभियान, 21 बिजली चोर पकड़े
अमृत विचार, लखनऊ । रविवार को लेसा सिस गोमती के मुख्य अभियंतां संजय जैन के नेतृत्व में पीएसी के साथ नगरीय विद्युत वितरण खंड चौक के हाई लाइन लास फीडर कासिम अली पुलिया-2 के मोहल्ला मुफतीगंज जेहरा कालोनी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 21 लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। सभी पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रविवार को मुख्य अभियान संजय जैन, अधीक्षण अभियंता गुरजीत सिंह, अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में जावेद मलिक, सैययद फराह अहमद, जास असगर, शगुफता बानो, काजिम रजा, अतरिद जहां, मेंहदी हसन, मोहम्मद आगा, नाज बानो, मिज्जन साहेब, दिलदार हुसैन, नवाब जहां, सईद मोहम्मद, वसी हैदर, तनवीर हसन, अली मुर्तजा रिजवी, इतियाज बानो, तनवीर फातिमा और सीमा बानो को बिजली चोरी करते पाया गया। इस दौरान 42 परिसरों की जांच की गई।
41 परिसर चेक किए 34 कनेक्शन काटे, वहीं नगरीय विद्युत वितरण खंड सेस तृतीय में चले अभियान में भी चार लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। अधीशासी अभियंता घनश्याम ने बताया कि मोहनलालगंज के जबरौली निवासी राज कुमार सिंह, गोसाईगंज की रजियाबानो, राम चरन और सुनील को बिजली चोरी करते पाया गया है। सभी पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि 41 लोगों के परिसरों को चेक किया गया, 34 कनेक्शन काटे गए। इसी क्रम में सेस द्वितीय में भी अभियान चलाया गया जिसमें प्रियंका, मनोज कुमार गुप्ता, इरफान, सदींप कुमार गुप्ता एवं बिट्टो देवी को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। रेजीडेंसी में भी अब्दुल वाहीब, नाजीर अली और शाकिर अली को विद्युत अनियंमित्ता में पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - बहराइच : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस
