अयोध्या: गन्ने के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या/अमृत विचार। हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पछियाना मजरे नए का पूरा में बुधवार को सुबह गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन बुरी दशा देख हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। 
  
पुलिस के अनुसार शव के ऊपर का हिस्सा गायब है जबकि नीचे का भाग सुरक्षित है। बुधवार सुबह के समय गांव के किसान खेत की तरफ काम करने निकले थे तो उन्होंने शव खेत में पड़ा देखा। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। 

थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद ने बताया शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया  ग्रामीणों के अनुसार मृतक गांव क्षेत्र का नहीं है। इसलिए हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Saharanpur News: सहारनपुर में खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार