रामपुर: सूबे के चर्चित कारतूस कांड में टली सुनवाई, अब इस दिन की पड़ी तारीख

रामपुर: सूबे के चर्चित कारतूस कांड में टली सुनवाई, अब इस दिन की पड़ी तारीख

रामपुर, अमृत विचार। चर्चित कारतूस कांड में  बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी। बताते चलें कि 10 अप्रैल 2010 को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राम-रहीम सेतु के पास से एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदारों को गिरफ्तार कर कारतूस कांड का खुलासा किया था। 

इस मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर ही इलाहाबाद पीएसी से रिटायर्ड एक दरोगा, मुरादाबाद पीटीसी के एक आर्मर समेत बस्ती, गोंडा, बनारस समेत कई जिलों से पुलिस व पीएसीके आरमोरर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के बाद इस प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। 

ट्रायल के दौरान पीएसी के एक रिटायर्ड दरोगा की मौत हो चुकी है। इस मुकदमे की सुनवाई स्पेशल जज  ईसी एक्ट की कोर्ट में चल रही है। बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। एडीजीसी अमित कुमार ने बताया कि कारतूस कांड में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 28 मई को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- आजम खान को बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने किया बरी...इसी केस में गई थी विधायकी