मुरादाबाद : अभी झेलनी होगी गर्मी, जानें बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या की है भविष्यवाणी

26-27 जून तक सक्रिय होगा मानसून, 30-31 मई तक हवा के साथ हो सकती है हल्की बारिश

मुरादाबाद : अभी झेलनी होगी गर्मी, जानें बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या की है भविष्यवाणी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मानसून आने का अभी एक महीने इंतजार करना पड़ेगा। तब तक गर्मी झेलनी होगी। 26-27 जून तक मानसून सक्रिय होने का अनुमान मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में एग्रो मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड एंड प्रोफेसर डा.आरके सिंह का कहना है कि मई के अंत तक तेज हवा के झोंके के साथ बीच-बीच में हल्की बारिश होगी। लेकिन, मानसून 26-27 जून तक पूरी तरह सक्रिय होगा।

उन्होंने बताया कि बीच-बीच में हल्की बारिश से लू का असर कम रहेगा और तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। वहीं गुरुवार को दिन में हल्की उमस और धूप रही, लेकिन शाम के समय मौसम सुहाना हो गया। बादलों के घिरने और हवा से लोगों को राहत मिली। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। 

आर्द्रता न्यूनतम 21 और अधिकतम 49 प्रतिशत रहा। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पूरब दिशा से हवा चली। इससे शाम को लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि इस सप्ताह मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा। बारिश की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अश्लील फोटो खींचकर छात्रा को कर रहा ब्लैकमेल, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज