रामपुर : स्कूली बच्चों को टूर पर ले जा रही बस पलटी, एक युवती की मौत...दर्जनों घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दढ़ियाल (रामपुर), अमृत विचार। दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर स्कूल से बच्चों का टूर लेकर जा रही ट्रांसपोर्ट की बस पलटी गई। बस पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। जबकि मौके पर एक  युवती की मौत हो गई। सूचना पाकर यूपी व उत्तराखंड की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी।

बस पलटी

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शुक्रवार को उत्तराखंड के थाना आईटीआई के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा के एक ओंकार ग्लोबल अकेडमी के छात्र-छात्राएं प्रेम वंडरलैंड मुरादाबाद जा रहे थे। बताया जाता है कि तीन ट्रांसपोर्ट की बसों में बच्चे सवार थे। शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही बस गांव अकबराबाद  के निकट बिजली घर के पास पहुंची तो खनन के वाहन से बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा। और बस सड़क किनारे खंती में बस पलट गई। बस पलटने के मौके पर अफरा तफरी मच गई। 

ये भी पढ़ें : रामपुर: तालाब में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार