मुरादाबाद: बेटे ने पिता पर किया गर्म प्रेस से हमला, रिपोर्ट दर्ज
पिता की तहरीर पर पुलिस ने बेटे व बहू पर की कार्रवाई
मुरादाबाद/अमृत विचार। मकान की खातिर एक बेटे ने अपने पिता पर गर्म प्रेस से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता की तहरीर पुलिस ने आरोपी बेटे व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा पूजन जाट कंजरी सराय निवासी हुकुम चंद ने अपने बेटे श्रवण और बहू महिमा उर्फ मंजू के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने बेटे श्रवण की हरकतों के कारण उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है।
शनिवार सुबह आरोपी बेटा आया और कहने लगा कि बेदखली का मुकदमा वापस लेकर मकान मेरे नाम कर दो। मना करने पर आरोपी ने गर्म प्रेस से हुकुम चंद के सिर में वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि श्रवण की पत्नी महिमा उर्फ मंजू भी रोज गाली गलौज कर धमकी देती रहती है।
पीड़ित के अनुसार उसने श्रवण को कपड़ा प्रेस करने वाली पूरी दुकान दे दी है, इसके बावजूद अब वह पूरे घर पर कब्जा करना चाहता है। इस संबंध में एसएचओ कोतवाली अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी श्रवण और उसकी पत्नी महिमा उर्फ मंजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आठ माह से स्पोर्ट्स स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम ठप
